*🎯 भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम 🎯*
● ‘मुस्लिम लीग’ की स्थापना किसने की— समीमुल्ला एवं आगा खाँ
● ‘स्वदेशी आंदोलन’ किस कारण आरंभ हुआ— बंगाल विभाजन के विरोध में
● बंगाल विभाजन के विरोध में विद्रोह का संचालन किसने किया— सुरेंद्र नाथ बनर्जी
● ‘लखनऊ समझौता’ कब हुआ— 1916 ई.
● ‘निष्क्रिय विरोध का सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया— अरविंद घोष
● 1906 ई. को कांग्रेस कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की— दादा भाई नौरोजी
● 1908 ई. को बालगंगाधर तिलक को कितने वर्ष की जेल हुई— 6 वर्ष
● बंगाल से बिहार कब पृथक हुआ— 1912 ई.
● ‘राजनीति स्वतंत्रता की प्राण वायु है’ यह शब्द किसने कहे— अरविंद घोष
● मुजफ्फरपुर में किंग्स फोर्ड की हत्या का प्रयास कब हुआ— 1908 ई.
● लॉर्ड हार्डिंग द्वारा बंगाल का विभाजन कब रद्द हुआ— 1911 ई.
● 1916 ई. में मुस्लिम लीग और कांग्रेस के मध्य समझौता किसने कराया— डॉ. ऐनी बेसेंट
● अलीपुर बम कांड में अरविंद घोष का बचाव किस वकील ने किया— सी. आर. दास
● ‘सूरत अधिवेशन’ कब हुआ— 1907 ई.
● मोहम्मद अली जिन्ना को ‘हिंदू-मुस्लिम एकता का दूत’ किसने कहा था— सरोजनी नायडू
● ‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया— बाल गंगाधर तिलक
● ‘कामागाटामारु’ क्या था— कनाडा की यात्रा पर निकला जहाज
● किस भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन की शीर्ष गीत ‘वंदे मातरम्’ था— स्वदेशी आंदोलन
● ‘अनुशीलन समिति’ क्या थी— एक क्रांतिकारी संगठन
● भारत में गरमदलीय आंदोलन का जनक किसे माना जाता है— बाल गंगाधर तिलक
● महाराष्ट्र में गणपति उत्सव का शुभारम्भ किसने किया— बाल गंगाधर तिलक
● ‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है— लाला लाजपत राय
● मुस्लिम लीग का प्रथम अध्यक्ष कौन था— आगा खाँ
● गदर पार्टी की स्थापना कब हुई— 1913 में
● महाराष्ट्र में होमरूल आंदोलन किसने चलाया— बाल गंगाधर तिलक ने
● महात्मा गाँधी ने सत्याग्रह क्रियाविधि सर्वप्रथम कहाँ प्रयुक्त की— चंपारण
● सांडर्स की हत्या किसने की थी— भगत सिंह
● किस वर्ष मुस्लिम लीग ने एक पृथक राष्ट्र का संकल्प लिया— 1940 ई.
● भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव कब पारित हुआ— 1942 ई.
● 1947 ई. के बाद किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिला लिया गया था— हैदराबाद
● सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में ‘दिल्ली चलो’ का नारा कब दिया— 1945 ई.
● ‘असहयोग आंदोलन’ का शुभारंभ कब हुआ— 1920 ई.
● असहयोग आंदोलन क्यों वापस लिया गया— चौरी-चौरा में हुई हिंसक घटना के कारण
No comments:
Post a Comment